उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाट बक्सर जा रहे बाइक सवार तीन सगे भाइयों को टक्कर मारते हुए लोडर पलट गया। हादसे में घायल दो की घटनास्थल पर मौत हो गई। तीसरे ने जिला अस्पताल से कानपुर हैलट ले जाते वक्त दमतोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव घर पहुंचे तो चीत्कार मच गई। पुलिस ने लोडर को कब्जे ले लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मौरावां थानाक्षेत्र के बखतखेड़ा अकोहरी गांव निवासी 26 वर्षीय अरुण अपने दो छोटे भाइयों 22 वर्षीय सचिन और 18 वर्षीय छोटू के एक ही बाइक से गंगा स्नान के लिए बक्सर घाट जा रहे थे। बिहार थानाक्षेत्र के उन्नाव-लालगंज राजमार्ग स्थित गढ़ गांव के पास डीएपी खाद लदे लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद लोडर पलट गया। राहगीरों की सूच...