उन्नाव, अप्रैल 20 -- गंजमुरादाबाद। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पतेलीखेड़ा गांव पुल के पास शनिवार दोपहर लोडर के बाइक में टक्कर मारने से चाचा की मौत व भतीजा जख्मी हो गया। भतीजे का उपचार चल रहा है। शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के रहने वाले छोटेलाल का पैंतीस वर्षीय बेटा अनिल कुमार उर्फ पप्पू अपने भतीजे जितेंद्र के साथ बाइक से शेरपुर कला गांव स्थित एक स्कूल कार्य के लिए जा रहा था। शनिवार दोपहर पतेलीखेड़ा पुल के निकट विपरीत दिशा से आ रहे लोडर ने बाइक में टक्कर मारने से दोनों जख्मी हो गए। घायलों को परिजनों ने लखनऊ अस्पताल लेकर गए। जहां अनिल की मौत हो गई। शाम को परिजन शव लेकर घर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जांच बाद आवश्यक क...