कानपुर, नवम्बर 6 -- सट्टी थाना क्षेत्र के अफसरिया की मड़ैया गांव में बुधवार रात तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से कच्ची दीवार ढह गई। इसके मलबे में दबने से एक अधेड़ सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मलबा हटाकर घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। इनमें घायल अधेड़ को मेडिकल कालेज में मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अफसरिया की मड़ैया गांव के रहने वाले राम किशोर के पुत्र राजू की बुधवार रात में शादी थी। बारात की रवानगी के मौके पर डीजे को भी लगवाया गया था। डीजे लेकर आया लोडर वहां से निकलते समय अनियंत्रित होकर गांव के रहने वाले लालाराम के कच्चे मकान की दीवार से टकरा गया। दुर्घटना में वहां मौजूद पचपन साल के गिरजाशंकर व शैंकी के अलावा वहां मौजूद बच्चे शिवम, तनिष्क, अमृता कुमारी, मंटोले व दीपक मलबे में दबकर घायल हो ग...