हरदोई, अक्टूबर 29 -- हरदोई। शहर में घंटाघर रोड से लेकर सांडी रोड होते हुए बावन चुंगी तक मंगलवार की रात करीब नौ बजे एक लोडर काल बनकर दौड़ा। चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि दो बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। टड़ियावां थानाक्षेत्र के सारीपुर क्षेत्र गांव निवासी 40 वर्षीय राहुल का शहर के मोहल्ला बहरा सौदागर पूर्वी निकट धर्मशाला रोड में निजी घर है। वहां राहुल अपने परिवार के साथ रहता था। पिता रमेश चंद्र ने बताया कि यहीं रहकर राहुल शहर में ई-रिक्शा चलाता था। मंगलवार की रात वह ई-रिक्शा लेकर घंटाघर रोड से निकल रहा था। तभी तेज रफ्तार से आए लोडर ने घंटाघर रोड स्थित एक होटल के पास टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पलट गया। राहुल घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तेज रफ्तार...