कानपुर, जुलाई 2 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसाया गांव में बुधवार को गैस सिलेंडर लेकर आए एक लोडर की चपेट में आने से तीन साल की मासूस बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोसटमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही लोडर कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू की है। भैंसाया गांव के रहने वाले दिव्यांग सुभाष कठेरिया की तीन साल की पुत्री सोना बुधवार सुबह घर के बाहर खेल रही थी। करीब नौ बजे रतनपुर से गैस सिलेंडर लेकर गांव में डिलीवरी करने आए लोडर की चपेट में आकर बच्ची सोना बुरी तरह कुचल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बद लोडर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। बेटी की मौत से मां किरन बदहवास हो गई। इंस्पेक्टर हररमीत सिंह ने बताया कि लोडर कब्जे में लेकर दुर्घटना के बाद फरार चालक की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ...