रांची, अगस्त 12 -- सिल्ली,प्रतिनिधि। प्रखंड के लोटा गांव में पिछले एक महीने से 100 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर खराब है। इस समस्या से सैकड़ों उपभोक्ता प्रभावित हैं। बच्चों के पढ़ाई में बांधा पहुंच रही है। वहीं हांथी प्रभावित इस क्षेत्र में लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ग्रामीण के लिखित सूचना देने के बावजूद विभाग के द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गई है। ऐसी स्थिति उपभोक्ता परेशान है। वहीं उपभोक्ताओं में रोष भी व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने कहा कि हम सभी नियमित रूप से बिजली बिल भी जमा कर रहे हैं। इसके बावजूद हम लोग के परेशानी बढ़ी हुई है। गांव में अत्यधिक उपभोक्ता होने के कारण 100 केवी के ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हो जाता था। ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने का मा...