चक्रधरपुर, जून 18 -- सोनुवा।चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एनएच 320डी स्थित बेगुना से पुनिपदा कोचापुर मुख्य सड़क बीच बने लोटापहाड़ रेलवे अंडरपास में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गयी है। जिस कारण मोटर साइकिल व छोटे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। मोटर साइकिल व छोटे वाहनों में अंडरपास में जमा बारिश घूस जाने से मोटर साइकिल व छोटे वाहन का इंजन बंद हो जा रहा है। जिससे कई वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास में जल-जमाव होने के वजह से लोटापहाड़, गोविंदपुर, दलकी, पुनिपदा, कोचापुर, सारजमहातु समेत अन्य कई गांव के ग्रामीणों को बेगुना व एनएच 320डी मुख्य सड़क आने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बाईक छोड़ पैदल जाने के लिए मजबूर है। अंडरपास की स्थिति को देखते हुए ग्र...