जमशेदपुर, अगस्त 8 -- जमशेदपुर। बिजली विभाग की लापरवाही से सोनुआ प्रखंड के लोटापहाड़ गांव के लाइनमैन श्याम सुंदर रजक 28 की मौत हो गई। बताया जाता है कि, श्याम सुंदर रजक 1 अगस्त को बंदगाँव के लांडुपादा ग्रिड स्थित आदिवासी टोला में 11 हजार वोल्ट में लाइन ऑफ कर कार्य कर रहें थे कि, किसी लाइनमैन ने लाइन ऑन कर दिया l इससे लाइनमैन श्याम सुंदर रजक 11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर झुलस गया था। उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई। श्याम सुंदर रजक क की मौत से क्षेत्र में मातम का माहौल है। समाजसेवी अमित महतो ने अस्पताल में उसकी वर्षीय विधवा पुष्पा रजक व अन्य परिजन से मिलकर दुःख की घड़ी में हर सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, सरकार से मांग किया कि, श्याम सुंदर रजक के आश्रित को शवदाह के लिए 50 हजार ...