मथुरा, जनवरी 31 -- शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुए बहुत चर्चित लोटस गार्डन हत्याकांड में नामजद आरोपी आकाश गुप्ता की जमानत याचिका को जिला जज आशीष गर्ग की अदालत ने खारिज कर दिया। अदालत में शासन की ओर से जमानत याचिका का विरोध जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर द्वारा किया गया। विदित हो कि 17 नवंबर 2024 की रात को मसानी स्थित लोटस गार्डन की वाहन पार्किंग में राहुल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता सत्यानंद गिरी ने आकाश गुप्ता सहित कई के खिलाफ गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया था, कि उसके बेटे राहुल को अखिल पटना के बेटे ने फोन कर शादी समारोह में बुलाया था। शराब नहीं लाने पर नामजदों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में शहर के कई नामचीनों को भी आरोपी बना...