बरेली, दिसम्बर 28 -- फरीदपुर। इंस्टिट्यूट से निकलकर जा रहे डी फार्मा के छात्र को दबंगों ने सरेआम हाईवे पर घेरकर पीटा। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने दो नामजद व 20 अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। सीबीगंज के मोहनपुर अटरिया के मोहम्मद आदिल फरीदपुर के लोटस इंस्टिट्यूट में डी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र हैं। मोहम्मद आदिल ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके दो क्लासमेट से मामूली कहासुनी हो गयी थी। जिसके बाद से वह रंजिश मान रहे थे। शुक्रवार को आदिल इंस्टिट्यूट से बाहर नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे। आदिल इंस्टिट्यूट से कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे। इसी दौरान दो छात्रों के साथ 20 अज्ञात बाहरी लोग डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आदिल को घेर लिया। आदिल ने उनसे भागने की कोशिश की तो उन्होंने दौड़ाकर पकड़ लिया। दबं...