पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर/नीलांबर-पीतांबरपुर। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के लोटवा गांव निवासी 24 वर्षीय बबिता देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। दो मासूम बच्चों की मां बबिता देवी के मायके लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। लेस्लीगंज थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर शनिवार पोस्टमार्टम करवाया। विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, मृतका के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और पुलिस से न्याय की मांग की। परिजनों के अनुसार बबिता देवी की प्रेमविवाह अरविंद चौहान नामक युवक से हुआ था। वह बिहार के नोखा का निवासी है और पहले से ही शादीशुदा था। पलामू में वह फेरिवाला का काम करता था। इसी क्रम में बबिता के साथ शादी कर लोटवा गांव में घर बनाकर रह रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...