सिद्धार्थ, सितम्बर 13 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। लोटन ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को विकास कार्यों को गति देने को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों की बैठक हुई। इस दौरान सदर विधायक श्यामधनी राही की मौजूदगी में विकास कार्यों पर चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख अशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीडीओ आयुष अग्रवाल ने पिछला कहां कितना कार्य हुआ उसकी जानकारी दी। उन्होंने नए होने वाले कार्यों का अनुमोदन किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने गांव में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दें जिससे क्षेत्र में विकास हो सके। सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा आप लोग एक ग्राम पंचायत से दूसरे पंचायत को जोड़ने के लिए प्रस्ताव देकर अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में वह हर प्रक...