सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद लोटन कोतवाली क्षेत्र के मोहाना-लोटन मार्ग पर कपिया मोड़ के पास ब्लॉक प्रमुख लोटन की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। गुरुवार को दिन में 11 बजे ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह लोटन ब्लॉक पर जा रहे थे। अभी वह कपिया मोड़ पर पहुंचे ही थे कि समाने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना से प्रमुख के हाथ में हल्की चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...