पटना, अगस्त 18 -- केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। चिराग ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि तमिलनाडु से आने वाले ओबीसी समाज के सशक्त प्रतिनिधि के रूप में सीपी राधाकृष्णन जी का चयन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने हमेशा सामाजिक न्याय, समावेश और सबका साथ-सबका विकास की नीति को प्राथमिकता दी है। राधाकृष्णन जी का उम्मीदवार बनना इसी संकल्प का जीवंत उदाहरण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...