पटना, अगस्त 27 -- लोजपा (रामविलास) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम साहिल ने बुधवार को पार्टी संगठन का विस्तार किया। पार्टी के मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रदेश कमेटी में गुलरेज अहमद, सोईबर रहमान एवं मुख्यतार अहमद को प्रदेश महासचिव बनाया गया। नौशाद खान को सीवान, इम्तियाज अहमद को लखीसराय, मो. शकील को दरभंगा, खुर्शीद रशीद को जहानाबाद और मो. युनुस को नालंदा जिला महानगर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि इन पदाधिकारियों के मनोनयन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, प्रधान महासचिव संजय पासवान आदि ने प्रसन्नता जताई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...