सहरसा, दिसम्बर 20 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा स्थान गली में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक जिलाध्यक्ष श्याम भारती के आवास पर हुई, जिसमें संगठनात्मक विस्तार को लेकर अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से सोनबरसा राज प्रखंड के सुमन कुमार शर्मा को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया, जबकि संजीव कुमार दास को सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला अध्यक्ष श्याम भारती ने कहा कि इन नियुक्तियों से संगठन को पंचायत से लेकर जिला स्तर तक मजबूती मिलेगी और इसका लाभ आगामी चुनावों में पार्टी को मिलेगा। बैठक में कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...