पटना, जून 28 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का बहुजन भीम संकल्प समागम रविवार को राजगीर स्थित हॉकी मैदान में होगा। शनिवार को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दौर की तैयारी पूरी हो चुकी है। समागम में तीन लाख से अधिक बहुजन और पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसको लेकर राजगीर समेत पूरे नालंदा को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे। मौके पर बिहार से जुड़े सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी प्रदेश पदाधिकारी और आठ जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता, सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...