पटना, सितम्बर 18 -- लोजपा (रा) का नव संकल्प महासभा कार्यक्रम 21 सितंबर को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पर आयोजित होगा। कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे। लोजपा (रामविलास) के बिहार प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने गुरुवार को बताया कि आरा, नालंदा, गया, सारण, मुंगेर और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में नव संकल्प महासभा आयोजित होगी। सिर्फ पूर्णिया और कोसी प्रमंडल में यह कार्यक्रम शेष था, लेकिन अब उसे भी पूरा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...