छपरा, जुलाई 5 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार के आर्थिक और सामाजिक विकास में वैश्य समाज की भूमिका को समर्पित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की '9 संकल्प महासभा आगामी 6 जुलाई को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होगी। इस महासभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ-साथ बिहार के वैश्य नेता व खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।लोजपा के प्रदेश महासचिव सोनू जायसवाल उर्फ सोनू मुखिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह महासभा वैश्य समाज के सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण का ऐतिहासिक मंच बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के वैश्य समाज ने व्यापार, उद्योग, सामाजिक कार्य और सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है, लेकिन राजनीतिक प्रतिनिधित्व में उन्हें वह स्थान नहीं मिला जिसके वे वास्तविक अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि ...