सहरसा, जून 25 -- सलखुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सलखुआ डीह टोला में सोमवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झड़प सलखुआ लोजपा (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ काकेश की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक मेला देख कर घर लौट रहा था। इसी दौरान करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी,, डंडे व लोहे के रड से हमला कर दिया। बुरी तरह पिटाई के कारण जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जबकि बेटे को बचाने आयी मां आशा कार्यकर्ता रंभा देवी की भी पिटाई कर जख्मी कर दिया गया।जख्मी रंभा देवी ने बताया कि घटना के दौरान किसी ने बचाने की कोशिश नहीं किया। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब एक वर्ष पू...