भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समीक्षा बैठक मंगलवार को निजी स्थान में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध पासवान ने की। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने कहा कि पार्टी का मूल उद्देश्य आमजन तक पहुंचना है, और इसके लिए बूथ लेवल कमेटी का गठन आवश्यक है। वहीं, प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, सचिव विजय यादव, और महिला जिलाध्यक्ष अंशु प्रियंका ने भी संबोधित किया। बैठक में सौरभ तिवारी, पियूष पासवान, मुकेश, सौरभ सिंह, सचिन, रवि शंकर, अरविंद, नीरज, विंदु वर्मा, आशीष, प्रीति, रूबी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...