बेगुसराय, सितम्बर 18 -- बलिया, एक संवाददाता। पूर्णिया से बेगूसराय जाने के क्रम में जमुई लोजपा के सांसद सह लोजपा (आर) के प्रदेश प्रभारी अरुण भारती का बलिया के एनएच 31 स्थित स्टेशन चौक पर गुरुवार को लोजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमुई सांसद के काफिले को रोककर फूल माला से भव्य स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में लगे रहने को कहा। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष सच्चितानंद पासवान, रूपनारायण पासवान, अशोक पासवान, कुशेश्वर पासवान सहित दर्जनों महिला पुरूष उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...