जहानाबाद, नवम्बर 6 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के कोरियम गांव में लोजपा रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन के भाई नागेंद्र पासवान के घर पर कुछ लोगों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें जिलाध्यक्ष के भाई नागेंद्र पासवान सहित 6 लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना सदर थाने को दी गयी। सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी को सदर अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया है। जख्मी नागेंद्र पासवान, अनुराधा कुमारी, अंजली कुमारी, रेखा कुमारी, प्रीति रंजन एवं जय मूर्ति देवी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना के बाद से पूरे परिवार काफी डरे हुए हैं। इस संबंध में लोजपा रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि साजिश के तहत हमारे घर के ऊपर हमला किया गया है एवं हमारे परिवार के साथ मारपीट की गयी है। उन्ह...