छपरा, जून 26 -- छपरा , एक संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की नव संकल्प सभा आगामी छह जुलाई को छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में होगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत अन्य सांसद शामिल होंगे। यह जानकारी गुरुवार को छपरा के आरएमपी मैरिज जोन में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश प्रभारी जमुई सांसद अरुण भारती और खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने दी। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि पार्टी बिहार विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है । एनडीए जहां कमजोर स्थिति में है वहां चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी पूरे संकल्प व कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए को मजबूत करने में लगी है। एक सवाल के जवाब में सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि पार्टी हमेशा से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। पूरे बिहार में ...