पटना, जुलाई 12 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। शनिवार को लोजपा (रामविलास) के एक्स हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत चिराग पासवान को राजद समर्थक व असामाजिक तत्वों की ओर से बम से उड़ाने की धमकी देना न केवल निंदनीय है, बल्कि यह राजद के 90 के दशक की मानसिकता को दर्शाता है। हम भारत सरकार व बिहार सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे घृणित मानसिकता वाले दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाये। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने इस मामले में संलिप्त दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी और प्रशासनिक कार्रवाई के लिए शुक्रवार को पटना के साइबर सेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...