जहानाबाद, नवम्बर 25 -- अरवल, निज संवाददाता। पटना के बापू सभागार में 28 नवम्बर को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के 25 वां स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की । उन्होंने कहा कि पटना के बापू सभागार में आयोजित पार्टी के 25 वां स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगी। पार्टी के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक गांव स्तर से लेकर पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उक्त पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल होकर समारोह को संबोधित करेंगे...