पटना, नवम्बर 15 -- लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने उन 19 कठिन सीटों पर जीत दर्ज की है, जिनमें 16 एनडीए की सीटिंग नहीं थी। इनमें चार सीट पर एनडीए को पिछले चुनाव में हार मिली थी जबकि नौ सीट पर पिछले दस साल से जबकि दो सीट पर 15 साल से एनडीए को जीत नहीं मिल सकी थी। शनिवार को विधायक दल की बैठक के बाद एक व्हीलर रोड स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने शून्य विधायक वाली हमारी पार्टी को 29 कठिन सीट देकर जो विश्वास जताया था, उस पर हमने खरा उतरने की पूरी कोशिश की। अपने गठन के बाद लोजपा ने यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इन सीटों को लेकर नैरेटिव बनाने का प्रयास भी हुआ। परसेप्शन बनाया गया कि 2020 का बदला लेने की न...