बक्सर, अगस्त 26 -- बक्सर। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर लोजपा नेता सोनू सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मिले। उन्होंने डुमरांव क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कहा कि लोजपा कार्यकर्ताओं ने डुमरांव विधानसभा में अपनी पूरी ताकत दिखाने के लिए तैयार है। यदि एनडीए घटक दलों की ओर से लोजपा को आगे बढ़ाया जाता है। तब पार्टी अपनी मजबूती के साथ कार्य करेंगी। पिछले चुनाव का बदलाव लेगी। इस दौरान सोनू सिंह ने पार्टी के नेता चिराग पासवान को पूरी तरह से अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...