बक्सर, अक्टूबर 11 -- पेज तीन के लिए ---- आवेदन दिया रात्रि समय मोबाइल पर अज्ञात लोगों से मिली धमकी के बाद भयभीत हैं थाने को दिया लिखित आवेदन, पुलिस कर रही छानबीन, पर सुराग नहीं डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। लोजपा जिलाध्यक्ष व विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह को अज्ञात लोगों ने मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी। धमकी के बाद लोजपा जिलाध्यक्ष का पूरा परिवार भयभीत है। पुलिस घटना छानबीन में जुटी है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अनुमंडल के सिकरौल थाना क्षेत्र के खंडरीचा गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह लोजपा के जिलाध्यक्ष है। पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा के प्रत्याशी भी थे। सिकरौल थाने को दिए गए आवेदन में लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा है कि 10 अक्टूबर की रात्रि घर में सोए हुए थे। तभी, रात्रि 12.25 बजे अज्ञात नंबर स...