बेगुसराय, सितम्बर 16 -- मंझौल/चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं लोजपा (पारस) के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने मंगलवार को पूर्व प्रत्याशी राखी देवी की उपस्थिति में पवड़ा में बैठक आयोजित कर चुनाव अभियान समिति एवं अभिभावक समिति का गठन किया। श्री चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2000 से लगातार अब तक के सभी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी परिवार कार्य करते आ रहे हैं। विधानसभा के चुनाव के कुछ दिन ही शेष हैं। पार्टी ने नई टीम के साथ चेरियाबरियारपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी बूथ पर बूथ कमेटी बनाने, पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। चुनाव अभियान समिति में राखी देवी पूर्व प्रत्याशी...