दुमका, जुलाई 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दुमका इकाई की ओर से दुमका जिला अध्यक्ष गिरधारी झा के अध्यक्षता में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान का 79वीं जयंती समारोह यज्ञ मैदान के जन पुस्तकालय दुमका में मनाया गया। इस अवसर पर उनकी चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हेमन्त श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान शोषित, दलित, पिछड़ों एवं सभी जनों के लिए अपनी पूरी राजनीति जीवन काल में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए और अपनी पूरी राजनीतिक कल में ईमानदार नेता के नाम से जाने जाते हैं। साथी उन्हें मौसम वैज्ञानिक के नाम से भी कहा जाता था। इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सभी सम्मानित प्रदेश पदाधिकारी साथ ही पार्टी के स...