गोपालगंज, जुलाई 5 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव एवं सारण जिला संगठन प्रभारी अनूप कुमार तिवारी ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को उन्होंने अपने इस्तीफे की प्रतिलिपि भेज दी है। जिसमें व्यक्तिगत कारणों की वजह से पार्टी के सभी पदों एवं दायित्वों से इस्तीफा देने की बात कही गई है। सड़क हादसे में शिक्षक घायल बैकुंठपुर। स्थानीय थाने के दिघवा दुबौली के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकडेरवा के शिक्षक संजय कुमार सिंह घायल हो गए। जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उधर,स्थानीय थाने के खैरा आजम गांव के समीप स्टेट हाईवे 90 पर शनिवार को सड़क दुर्घटना हुई। दुर्घ...