बक्सर, सितम्बर 9 -- फोटो संख्या- रघुनाथपुर/ब्रह्मपुर। ब्रह्मपुर के एक निजी मैरेज हॉल में लोजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पूर्व एमएलसी सह संसदीय बोर्ड बिहार प्रदेश के अध्यक्ष हुलास पांडेय मौजूद रहे। विदित हो कि, आगामी 11 सितंबर को ब्रह्मेश्वरनाथ हाईस्कूल के खेल के मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का राज्यस्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन में राजग के प्रदेश नेतृत्व के समक्ष अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी को मजबूत करने के लिए सभी विधानसभा के भावी उम्मीदवार ज़ोर आजमाइश कर रहे है। बैठक में इस बात पर विमर्श किया गया कि सम्मेलन में आमजनों कि उपस्थिति अधिक से अधिक हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...