मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी चार सितंबर को एमआईटी के मैदान में लोजपा की नव संकल्प महासभा होगी। इसकी तैयारी के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मजबूती से काम करना शुरू कर दिया है। इसकी सफलता के लिए जमुई सांसद सह पार्टी के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने रविवार को प्रचार गाड़ी को झंडा दिखाकर प्रखंडों के लिए रवाना किया। जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने दावा किया कि इसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। अरुण भारती के साथ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर अमित कुमार रानू, कुमोद पासवान, राजकुमार पासवान और कौशल किशोर ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...