जहानाबाद, मई 14 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सुकना बिगहा में सोमवार की रात दलित लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। घायलों से मिलने के लिए लोजपा राम विलास के कार्यकर्ताओं की टीम पहुंची। लोगों से मिलकर आश्वासन दिया गया कि उनकी हर परेशानी में हम लोग साथ हैं। लोगों ने बताया कि लोजपा समर्थक होने के कारण उनके साथ दबंग लोगों ने मारपीट किया था। इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार , लोजपा नेता कुंदन शर्मा, महासचिव अरविंद शर्मा, रजनीश कुमार, समरकांत शर्मा साथ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...