बेगुसराय, नवम्बर 26 -- बेगूसराय। जिला प्रधान कार्यालय में बुधवार को लोजपा (रामविलास) की बैठक जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार प्रभारी सह सांसद अरुण भारती, पार्टी के विधायक दल के अध्यक्ष राजू तिवारी व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी के निर्देश पर यह बैठक की गई। बैठक में सभी पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी ने निर्णय लिया कि 28 नवंबर को बापू सभागार पटना में होने वाले लोजपा का 25वां स्थापना दिवस पर जिले के सभी पंचायतों से हजारों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता पटना रवाना होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान होंगे। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर व लोजपा के संस्थापक पद्म भूषण रामविलास पासवान के तेल चित्...