नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने कैंडिडेट फाइनल कर दिए हैं। लोजपा-आर की दिल्ली में शनिवार को हुई राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में चिराग को उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के लिए अधिकृत किया गया है। बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा होने के बाद चिराग पासवान लोजपा-आर के कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी। समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। पार्टी के सभी सांसद और वरीय पदाधिकारी इसमें मौजूद रहे। यह भी पढ़ें- इधर चिराग पासवा...