पटना, सितम्बर 30 -- बिहार चुनाव की तैयारी में जुटी चिराग पासवान की लोजपा-आर का कौन सा सांसद विधानसभा चुनाव लड़ेगा। ये अभी भी सवाल बना हुआ है। हालांकि बीते कई दिनों से पार्टी नेता और कार्यकर्ता चिराग के विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस रेस में जमुई से सांसद और चिराग के जीजा अरुण भारती का भी नाम चल रहा है। लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। आपको बात दें चिराग की पार्टी लोजपा (आर) का बिहार में कोई भी विधायक नहीं है। पार्टी के 5 सांसद हैं। जिसमें हाजीपुर से खुद चिराग पासवान, जमुई से अरुण भारती, खगड़िया से राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी और वैशाली से वीणा देवी है। वहीं मंगलवार को मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि अभी यह तय नहीं है, कि विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे या नहीं। पार्टी तय करेगी ...