आरा, अक्टूबर 10 -- -2005 से हर बार जिले की कम से कम एक सीट पर लड़ती रही लोजपा, अब तक नहीं मिली जीत -2010 से अब तक एक-एक बार आरा, तरारी और जगदीशपुर में दूसरे स्थान पर रहे हैं प्रत्याशी -पहली बार 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में बिना गठबंधन के लड़ शाहपुर में रही थी दूसरे स्थान पर -2010 से लोजपा का होता रहा है राजद फिर भाजपा से गठबंधन, 2005 में नहीं हुआ था गठबंधन आरा, एक संवाददाता। भोजपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा सीटों पर लोजपा एक-एक बार मुख्य मुकाबले में रही है। पार्टी के प्रत्याशी एक बार राजद तो एक बार भाजपा से गठबंधन कर तो दो बार अकेले लड़कर दूसरे स्थान पर रहने में सफल हुए हैं। लेकिन, जिले की किसी भी सीट पर लोजपा को अब तक जीत नहीं मिली है। वर्ष 2000 में रामविलास पासवान ने जनता पार्टी से अलग होकर लोजपा बनाई थी। तब ...