गाजीपुर, जनवरी 15 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। करईल क्षेत्र के लोचाईन गांव में ओएनजीसी ने जमीन के अंदर क्रूड ऑयल की संभावनाओं का पता लगाने के लिए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले हवाई और जमीनी सर्वे के बाद अब विभिन्न स्थानों पर बोरिंग कर इलेक्ट्रॉनिक सेंसर लगाकर जमीन के भीतर क्रूड ऑयल की उपलब्धता का अध्ययन किया जा रहा है। इससे जमीन के अंदर का डाटा एकत्रित कर आगे की प्रक्रिया के लिए आधार तैयार किया जाएगा। लोचाइन गांव के पश्चिम काली मंदिर के समीप बोरिंग कार्य शुरू कराया गया है। टीम ने बताया कि 180 फीट की गहराई तक तीन-तीन किलोमीटर के अंतराल पर चिन्हित स्थानों पर बोरिंग की जाएगी। इसके साथ ही गांव के अंदर और आसपास जमीन पर पीले रंग के सेंसर उपकरण लगाए गए हैं, जो जमीन के अंदर वाइब्रेशन पकड़ेंगे। बोरिंग और सेंसर से मिले डाटा को प्रयोगशाला मे...