जहानाबाद, नवम्बर 30 -- काको ,निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोचना चक गांव के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में जमालपुर गांव निवासी युवक सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर अचानक लहरिया कट में चल रहे एक साइकिल सवार बच्चे को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा अचानक सड़क के बीचोंबीच आ गया। सूरज कुमार ने टक्कर से बचने के लिए तेज़ी से बाइक मोड़ी, लेकिन असंतुलन के कारण वह सड़क पर जोरदार तरीके से गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उठाकर सदर अस्पताल में दाखिल कराया जहाँ उसका इलाज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...