नई दिल्ली, मई 14 -- किआ मोटर्स इंडिया की अप्रैल 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी के लिए पिछले महीने की सेल्स के आंकड़े बेहतर रहे। दरअसल, कंपनी के लिए हर बार की तरह सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। साल के पहले तीन महीने के दौरान इसकी सेल्स अप्रैल में सबसे ज्यादा रही। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। दूसरी तरफ, सेल्टोस की सेल्स पिछले 4 महीने से स्थिर आंकड़े पर बनी हुई है। हालांकि, सिरोस की एंट्री ने कंपनी की सेल्स को बेहतर किया है। हालांकि, कंपनी के इलेक्ट्रिक मॉडल की सेल्स ने निराश किया है। किआ के सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो सोनेट की जनवरी में 7,194 यूनिट, फरवरी में 7,598 यूनिट, मार्च में 7,705 यूनिट और अप्रैल में 8,068 यूनिट बिकीं। सेल्टोस की जनवरी में 6,470 यूनिट, फरवरी में 6,446 यूनिट, मार्...