जयपुर, सितम्बर 16 -- बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में राजपूत समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी। मंच से बोलते हुए राठौड़ ने आत्ममंथन के साथ समाज को संदेश दिया। उन्होंने कहा- "मेरे बारे में भी बहुत से लोग कहते हैं कि बहुत ऊंचाइयों पर था। प्रतिपक्ष का नेता था, मुख्यमंत्री बनने की बात होती थी, लेकिन आज मैं धरती पर लौट आया हूं। मैं मानता हूं कि एक व्यक्ति को बनने में वर्षों लगते हैं और मिटने में समय नहीं लगता।" राठौड़ ने कहा कि हमारे समाज की सबसे बड़ी कमी यही है कि हम अपने ही लोगों की कमियां निकालने लग जाते हैं। जो शिखर पर पहुंचता है, उसके लिए सहानुभूति रखने के बजाय उपहास किया जाता है। यही वजह है कि ऊंचाइयों पर पहुंचे लोग अक्सर मंजिल से पहले ढह ज...