नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- मारुति सुजुकी इंडिया अपनी कारों को दो अलग-अलग डीलरशिप से बेचती हैं। इसमें एक एरिना और दूसरी नेक्सा है। हम यहां पर एरिना डीलरशिप से बिकने वाले 9 मॉडल की मार्च 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा बता रहे हैं। कंपनी इस डीलरशिप से जो मॉडल बेच रही है उसमें वैगनआर, अर्टिगा, ब्रेजा, स्विफ्ट, डिजायर, ईको, ऑल्टो K10, सेलेरियो और एस-प्रेसो शामिल हैं। कंपनी के लिए पिछले महीने जो कार सबसे ज्यादा बिकी वो मारुति स्विफ्ट है। स्विफ्ट ने पिछले महीने वैगनआर को भी पीछे छोड़ दिया। कंपनी के लिए पिछले महीने लगभग सभी मॉडल की सेल्स शानदार रही है। मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर बिकने वाले मॉडल की पिछेल 3 महीने की सेल्स की बात करें तो वैगनआर की जनवरी में 24,078 यूनिट बिकीं। जबकि फरवरी में इसकी 19,879 यूनिट बिकी थीं। वहीं, मार्च में इसे 17,175 खरीददार...