सहारनपुर, सितम्बर 11 -- हथिनीकुंड बैराज गुरुवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्रा पश्चिम नहर में कूदने के लिए पहुंच गई। लोग उसे रोकते रह गए, लेकिन छात्रा ने किसी की एक न सुनी और पानी में छलांग लगा दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लोगों का कहना है कि नहर में कूदने से पहले छात्रा फोन पर किसी से झगड़ रही थी। छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है। लोगों के अनुसार एक युवती काफी देर तक किसी से फोन पर बात करते हुए झगड़ रही थी। बात करने के बाद उसने हथिनीकुंड बैराज पर हरियाणा की तरफ बहने वाली पश्चिमी नहर में छलांग लगा दी। हालांकि जब वह नहर के किनारे पर कूदने के लिए खड़ी थी तो वहां पर लोगों ने उसको समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन युवती ने किसी की एक नहीं सुनी और नहर में कूद गई। सूचना प...