नई दिल्ली, जुलाई 12 -- जब भी बात देश की में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों की होती है, तो मारुति सुजुकी का नाम सबसे ऊपर आता है। हर महीने ये कंपनी देश के अंदर लाखों कार बेच रही है। कारों के लगभग हर सेगमेंट में मारुति का दबदबा है। हालांकि, साल 2025 के पहले 6 महीने यानी H1 में ईयरली ग्रोथ के आधार पर मारुति को 2% की गिरावट मिली है। देश के अंदर जो 14 कंपनियां सबसे ज्यादा कार बेच रही हैं उसमें से 9 को ईयरली डिग्रोथ और सिर्फ 5 को ग्रोथ मिली है। इस लिस्ट में जिस कंपनी की कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रही उसमें स्कोडा सबसे ऊपर रही। स्कोडा को 134% ग्रोथ मिली है। स्कोडा की ग्रोथ में काइलक का अहम रोल रहा। चलिए आपको ईयरली ग्रोथ के हिसाब से इन कंपनियों की सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं। देश के अंदर H1 2025 में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों की सेल्...