नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- विराट कोहली आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में हैं। अब तक 10 मैच में वह 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 443 रन के साथ फिलहाल इस आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनकी टीम आरसीबी भी आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है जिसमें बड़ा योगदान कोहली की शानदार बल्लेबाजी का है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स पर आरसीबी की जीत में उनके अर्धशतक का भी बड़ा योगदान रहा। हालांकि, जीत के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो पिछले साल सुनील गावस्कर और उनके बीच हुई भद्दी जुबानी जंग की याद ताजा करा रही है।विराट कोहली का आलोचकों को जवाब दिल्ली के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने चेज करते हुए 47 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 108.51 का था जो 20-20 फॉर्मेट के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता। ...