रांची, जुलाई 14 -- हिटी, रांची। राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में इलाफा देखने को मिल रहा है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में 50 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं और प्रतिदिन 6 से 8 नए मरीज पाए जा रहे हैं। डोरंडा, कोकर, हिंदपीढ़ी, पिस्का मोड़ और कांटाटोली जैसे इलाके के लोग इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि मानसून के सीजन में मच्छरों की बढ़ी तादाद ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। हालांकि अस्पताल में जितने मरीज डेंगू और मलेरिया की जांच कराने के लिए आ रहे हैं, उनमें कुछ लोगों में इसकी पुष्टि पाई जा रही है। उधर, शहर के कई इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में मशीनें पहुंच नहीं पा रही है। इसके चलते सफाई नहीं होने और मच्छरों के पनपने और लोगों के बीमार...