नई दिल्ली, जुलाई 13 -- भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में जबरदस्त बदलाव आया है और इसका सबसे बड़ा कारण MG विंडसर ईवी (MG Windsor EV) है। लॉन्च के सिर्फ 9 महीनों में इस कार ने 30,000 रुपये से ज्यादा यूनिट्स बेचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इतना ही नहीं यह लगातार 7 महीनों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV भी बनी हुई है। चलिए इस कार के जबरदस्त सफर और इसकी लोकप्रियता के पीछे की वजहें जानते हैं। यह भी पढ़ें- 100% चार्ज होने के बाद कितनी दौड़ी लग्जरी MG M9, रियल रेंज टेस्ट ने खोली पोलविंडसर ईवी EV की धमाकेदार परफॉर्मेंस सितंबर 2024 में लॉन्च के बाद 9 महीनों में 30,000 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) और पंच ईवी (Punch EV) की संयुक्त बिक्री से भी ज्यादा है। MG का EV मार्केट शेयर जनवरी 2024 में 14.12% से दिसंबर 2024 मे...