लखनऊ, सितम्बर 18 -- गुड़ंबा के दसौली गांव के लोगों ने अगर दरिंदे अंकुर को अगर समय रहते पकड़ा न होता तो वह वृद्ध मां फूलमती को भी मौत के घाट उतार देता। दूसरा प्रहार करने से पहले ही मकान मालिक राम सिंह और अन्य लोगों ने हिम्मत जुटाकर उसे दबोच लिया और बांध दिया था। वह मां पर एक ही प्रहार कर पाया था। नीलम की चीख सुनकर मां फूलमती बचाव में दौड़ीं तो अंकुर ने उनके दाहिने हाथ पर बांके से प्रहार कर दिया। हाथ कलाई के पास से कट गया। अंकुर ने मां पर प्रहार करने के लिए दोबारा हाथ उठाया तो लोगों ने हिम्मत बांधी और घेराबंदी कर पकड़ लिया। उससे बांका छीन कर फेंका और रस्सी से खंभे में बांध दिया। पुलिस को सूचना दी। साथ ही घायल सास-बहू को इलाज के लिए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां डॉक्टरों ने नीलम को मृत घोषित कर दिया, जबकि फूलमती की हालत नाजुक देख उन्हें ...